कोरोना संकट / गंभीर का हमला, कहा - सोचती रही केजरीवाल सरकार, केंद्र के दखल के बाद हालात काफी सुधरे

दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। गौतम गंभीर ने कहा दिल्ली सरकार पहले काम करने के बजाय नाम के लिए ही सोचती रही, लेकिन उनको समझना चाहिए कि नाम के लिए काम नहीं बल्कि काम से ही नाम होता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर मार्च या फिर अप्रैल में गंभीरता दिखाई होती तो हालात ऐसे भयावह नहीं होते। जब हालात बेकाबू होने लगे और दिल्ली सरकार के हाथ पैर फूले तो केंद्र सरकार आगे आई। गंभीर ने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार ने दिल्ली की जनता और सरकार को साथ लेकर कोरोना को मात देने की ठान ली है। जनता को भी अपनी हिस्सेदारी और भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। गंभीर ने कहा, केंद्र सरकार के दखल के बाद हालात काफी सुधरे हैं।

बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली एनसीआर में कोविड के खिलाफ सरकार की तैयारियों में खुद आगे आकर कई पहल की शुरुआत की है। टेस्ट से लेकर कोविड केयर सेंटर के निर्माण तक में उन्होंने प्रमुखता से अपनी भागीदारी निभाई है। खासकर दिल्ली में वे सरकार और स्थानीय अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी कई बैठकें हो चुकी हैं। दिल्ली के आसपास के राज्यों के साथ भी उनकी बैठकें चल रही हैं जिसमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नए-नए निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

आपको बता दे, दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो चुकी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1379 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 1,00,823 कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों भी लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में अब कोरोना वायरस के कारण 48 और लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कारण 3115 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में लगातार कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 749 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 72,088 मरीज रिकवर हो चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस के 25,620 एक्टिव केस हैं।