जयपुर: ऑक्सीजन प्लांट में लीक हुई गैस, मची दहशत

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट में मंगलवार शाम गैस लीकेज की घटना से अफरा-तफरी मच गई। प्लांट के एक टैंकर का वॉल्व टूटने के कारण कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) गैस तेजी से लीक होने लगी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से स्थिति पर करीब 40 मिनट में काबू पाया गया। विश्वकर्मा थाने के SHO राजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्लांट के टैंकर में 20 टन गैस भरी हुई थी। शाम करीब 4 बजे टैंकर का वॉल्व टूट गया, जिससे गैस 200-300 मीटर तक तेजी से फैल गई। गैस लीकेज के चलते दृश्यता शून्य हो गई और इलाके में दहशत फैल गई। ठंडी CO2 गैस के कारण जमीन पर बर्फ जैसी चादर बन गई थी।

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने संभाली स्थिति

असिस्टेंट फायर ऑफिसर भंवर सिंह हाड़ा ने बताया कि अजमेरा गैस प्लांट, रोड नंबर 18, विश्वकर्मा में CO2 स्टोरेज के लिए दो बड़े टैंकर हैं। रविवार को इन टैंकरों में गैस भरने के दौरान वॉल्व सही से बंद नहीं हुआ था, जो गैस प्रेशर के कारण टूट गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछार से गैस को हटाया। पुलिस ने ऑक्सीजन प्लांट का मेन वॉल्व बंद कर गैस लीकेज को रोका। SHO ने पुष्टि की कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दृश्यता कम होने के कारण पुलिस ने वाहनों को धीमी गति से हटाया और आसपास के इलाके में लोगों को सतर्क रहने की अपील की।