पुराने नोट और सिक्कों से लाखों की कमाई का लालच देकर की जा रही हैं ठगी, जानें कुछ किस्से

आजकल कई विज्ञापन ऐसे देखने को मिल रहे हैं जहां पुराने नोट और सिक्कों के बदले लाखों रूपये मिलने की बात कही जा रही हैं। ऐसा होता भी हैं कि कुछ एंटिक नोट या सिक्के महंगे दाम में बिक जाते हैं। लेकिन इसके नाम पर ठगी के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। गिराेह के लाेग ऑनलाइन साइट पर खास डिजिट नंबर वाले पुराने नोट फर सिक्काें काे 1500 रुपए से लेकर साढे तीन लाख रुपए तक में खरीदने का लालच दे रहे हैं। इस ठगी के खेल में वेबसाइट पर 100 से ज्यादा कंपनियां चल रही हैं।

सामने आया कि कई वेबसाइट पर कैरेंसी बेचने और खरीदने वाले से ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जाता है। इसके बाद ही संबंधित नाेट की तय कीमत के अनुसार भुगतान करने का भरोसो दिया जाता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में भुगतान नहीं होता है। वहीं खास डिजिट वाले नोट किसी अन्य व्यक्ति को बेचने के लिए भी इसी तरह रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है।

नोट लेकर मुकर गई कंपनी

भीलवाड़ा निवासी आदित्य अग्रवाल को पुराने नोट रखने का शौक है। अग्रवाल ने बताया कि उन्हें पुराने नोटों के बदले वेबसाइट पर अच्छा कमीशन देने की जानकारी मिली। उन्होंने एक व दो रुपए के पुराने नोट बेचने के लिए एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया। दो नोट भेजे, लेकिन तय किए गए 5000 में से महज 1000 का ही भुगतान किया।

नोट लिए, लेकिन भुगतान नहीं किया


अहमदाबाद के रवि प्रकाश ने बताया कि दो माह पहले पुराने नोट बेचने के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया। कंपनी को 10-10 के दो पुराने नोट भेजे। कोई जवाब नहीं आया। बार-बार संपर्क करने पर जवाब दिया कि उन्हें नाेट मिले ही नहीं।