उत्तरप्रदेश : पूर्व प्रधान सहित तीन लोगों ने शौचालय में किया किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म

आए दिन उत्तरप्रदेश में दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं जो महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। ऐसा ही दुष्कर्मका एक और मामला एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के एक गांव से सामने आया हैं जिसमें पूर्व प्रधान सहित तीन लोगों ने शौच गई किशोरी के साथ शौचालय में सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी के परिजनों की ओर से तहसील समाधान दिवस में मंगलवार को शिकायती पत्र दिया गया। इसके बाद मामला दर्ज हुआ है और जांच शुरू कर दी है।

किशोरी की मां ने समाधान दिवस में दी तहरीर में आरोप लगाया कि सोमवार देरशाम बेटी और बेटा शौच के लिए गांव के बाहर बने सार्वजनिक शौचालय में गए थे। यहां गांव के पूर्व प्रधान राजीव ने अपने दो अन्य साथियों आकाश पुत्र हरीशंकर और अनिल ने बेटे को दूसरे शौचालय में बंद कर दिया और बेटी के साथ बारी-बारी से दूसरे शौचालय के अंदर सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की वारदात के बाद बेटी घर पहुंची तो उसने कुछ नहीं बताया। लेकिन मंगलवार की सुबह नाजुक अंगों में तेज दर्द होने पर अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी।

बेटी ने तीनों आरोपियों के नाम बताए तो परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों का कहना है कि तहसील समाधान दिवस में जिला के बड़े अधिकारियों के आने की खबर मिली तो थाना न पहुंचकर तहसील दिवस में ही प्रार्थना पत्र देना उचित समझा। तहसील में अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और दुष्कर्म, मारपीट, पोक्सो एक्ट सहित एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले को गंभीरता से लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को विशेष पुलिस टीम गठित कर तलाश कराई जा रही है। आरोपी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।