गणपति बप्पा की विदाई के लिए वोडाफोन ने किया ईको फ्रेंडली इंतजाम, बनाए सेंटर्स

वोडाफोन ने पिछले साल इको-पोंड्स की अपार सफलता के बाद इस साल भी गणेश जी की मूर्तियों को पर्यावरण अनुकूल (इको फ्रेंडली) विसर्जन में मदद करने का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी ने पुणे में 7 सेंटर्स बनाए हैं जहां गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया जा सकेगा। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हर साल 11 दिवसीय गणेशोत्सव के बाद प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी गणेश भगवान की 75 लाख से अधिक मूर्तियों को पानी में विसर्जित किया जाता है। कंपनी का दावा है कि इसके कारण कई टन ऐसा कचरा पानी में पहुंचता है, जिसके जैविक तरीके से नष्ट नहीं किया जा सकता है।

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि अनंत चतुर्दशी के बाद पुणे एवं आस-पास के क्षेत्रों में पानी में पारा, कैडमियम और लैड जैसी भारी धातुओं की मात्रा 100 गुना तक बढ़ जाती है।

ये भारी धातु तंत्रिकाओं और गुर्दों के लिए बेहद हानिकारक होते हैं. कंपनी का कहना है कि उसने इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते इस साल भी यह पहल की गयी है। कंपनी ने इसके लिए पर्यावरण के अनुकूल अस्थायी तालाबों की व्यवस्था की है।

बता दें कि अभी हाल ही में वोडाफोन ने 597 रुपये का प्लान पेश किया है जिसकी वैधता 168 दिनों की है, हालांकि स्मार्टफोन यूजर के लिए यह वैधता 112 दिनों की है और 168 दिनों की वैधता फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए है। इस प्लान से कंपनी ने अपने 2 जी, 3जी और 4जी सभी ग्राहकों को एक साथ लुभाने की कोशिश की है।

वोडाफोन के इस प्लान के फायदे की बात करें तो इसमें कुल 10 जीबी डाटा मिलेगा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। सात ही रोमिंग में भी आउटगोइंग फ्री होगी और रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे। हालांकि कंपनी ने अनलिमिटेड कॉलिंग की सीमा भी तय की है।