G-20 Summit : PM मोदी संग ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने ली सेल्फी, ट्वीट कर कही यह बात...

जापान के ओसाका में चल रही जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) का आज आखिरी दिन है। सम्मेलन के तीसरे सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और इसके अलावा कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय और पुल-ए-साइड बैठके करेंगे। पीएम मोदी ने आज तड़के इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो से अलग-अलग मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि विडोडो से मुलाकात के दौरा पीएम मोदी ने व्यापार और निवेश, रक्षा, अंतरिक्ष में सहयोग के लिए विस्तार से चर्चा की। वही इसी बीच पीएम मोदी ने यहां मौजूद कई देशों के लीडर्स से मुलाकात के दौरन तस्वीरें भी खिंचवाई। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने पीएम मोदी के साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी ली है। इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट ने लिखा- 'कितना अच्छा है मोदी'

'आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा'

बता दें, जापान के ओसाका शहर में जी-20 समिट के अलावा ब्रिक्स नेताओं की शुक्रवार को अनौपचारिक बैठक भी हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा है जो न सिर्फ बेगुनाहों की जान लेता है, बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। जापान के ओसाका शहर में ‘ब्रिक्स’ नेताओं की अनौपचारिक बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद और नस्लवाद का समर्थन करने वाले सभी माध्यम को बंद करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा है। यह न सिर्फ बेकसूरों की जान लेता है, बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह से प्रभावित करता है।'

महिला सशक्तीकरण पर आयोजित कार्यक्रम में आज होंगे शामिल

वही आज पीएम मोदी महिला सशक्तीकरण पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद जी-20 बैठक के तीसरे सेशन में हिस्सा लेंगे। मोदी इस सत्र में हस्तक्षेप करेंगे। मोदी इटली के राष्ट्रपति, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन, सिंगापुर के पीएम और चिली के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। उसके बाद उनकी मुलाकात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से होगी। फिर वे ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिशन से मुलाकात करेंगे।

जापान के ओसाका में पीएम मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात की। इस मौके पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। मुख्य चर्चा ईरान और रक्षा संबंधों पर हुई। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'मैं और पीएम मोदी वाकई अच्छे दोस्त बन गए हैं और हमारे देश कभी इतने करीब नहीं रहे।'