करौली : आर्थिक मदद के बहाने ठगी, QR कोड भेजकर शातिर ने बैंक खाते से निकाले 50 हजार रुपए

साइबर ठगी के कई मामले प्रदेश में लगातार मामले सामने आ रहे हैं और इसके लिए शातिर कई तरीके अपना रहे हैं। इसका एक मामला करौली से सामने आया हैं जहां आर्थिक मदद के बहाने ठगी को अंजाम दिया गया। यहां QR कोड भेजकर शातिर ने बैंक खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर ऑनलाइन ठगी का पता चला। पीड़ित की पहचान लांगरा थाना इलाके के मकनपुर गांव के रहने वाले रामरूप के रूप में हुई हैं। पीड़ित ने ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है।

15 जनवरी की रात करीब 8 बजे उसके मोबाइल पर एक युवक ने कॉल किया। कॉल करने वाले युवक ने खुद को मकनपुर गांव के सरकारी स्कूल का टीचर बोलना बताया। रामरूप का नाम लेकर बोला कि उसकी पत्नी के नाम से 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता आई है। सर्दी के कारण उसका घर आना नहीं हो पा रहा है। ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जरिए रुपए ले सकता है। पीड़ित ने मोबाइल पर फोन-पे यूज करना बताया। रुपए भेजने की कहकर वॉट्सऐप पर क्यूआर कोड भेजा। जिससे रुपए भेजने के लिए ओके करते ही बैंक खाते से 50 हजार रुपए निकल गए।