कोटा : KBC में 25 लाख रुपए जीतने का झांसा देकर की ठगी, 12 हजार खाते में डलवा और मांगे 25 हजार

शहर में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसके लिए शातिर कई अनोखे तरीके अपना रहे हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जिसमें कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर ठगी को अंजाम दिया गया और खाते में 12 हजार डलवाने के बाद टैक्स के नाम पर 25 हजार की ओर डिमांड की गई। पीड़ित ने 12 हजार वापस लौटाने को कहा तो ठग ने उनका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। पीड़ित ने 6 जनवरी शाम को आरकेपुरम थाने में शिकायत दी।

पीड़ित योगेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पिता के मोबाइल से बड़े भाई देवेंद्र ने KBC में रजिस्ट्रेशन करवा रखा था। 5 जनवरी को मोबाइल पर 25 लाख रुपए जीतने का मैसेज आया और डिटेल में जानकारी लेने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर दिया गया। उन्होंने व्हाट्सएप नंबर पर कॉल किया। ठग ने 2-2 हजार के नोट की गड्डियों के 25 लाख की रकम का वीडियो बनाकर भेजा और बाकायदा लॉटरी नंबर की रसीद बनाकर भेजी। ठग ने कहा कि ये रकम आप जीत चुके हो। 12 हजार रुपए जमा कराने के बाद ये रकम आपको मिल जाएगी। पीड़ित युवक ने ठग द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर में 12 हजार रुपए जमा करवा दिए।

इसके बाद ठग ने पैसा ट्रांसफर नहीं होने की बात कहते हुए 1 लाख रुपए पर 1 हजार रुपए के हिसाब से 25 लाख पर 25 हजार रुपए का टैक्स जमा कराने को बोला। ठग ने कहा कि टैक्स जमा नहीं करवाया तो लॉटरी की 25 लाख की रकम नहीं मिलेगी। योगेंद्र ने ठग से बात की और 25 हजार रुपए जमा कराने से इनकार करते हुए 12 हजार रुपए वापस लौटाने के लिए कहा, तो ठग ने फोन काट दिया और नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।