हरियाणा : सोशल मीडिया पर देखी नौकरी की पोस्ट और हो गया साइबर ठगी का शिकार, जानें पूरा माजरा

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नौकरी के नाम पर साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां वन क्लास प्राइवेट नौकरी देने की बातकर 1.72 लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिए। अच्छी नौकरी के लालच में अनिल ने शातिर ठग के खाते में यह राशि ट्रांसफर कर दी। बाद में जब अनिल को नौकरी नहीं मिली तो वह शातिर ठग से संपर्क करता रहा। आखिर में सोमवार को ठग ने अपना नंबर ही स्विच ऑफ कर लिया। उसके बाद पता चला कि ठगी हो गई। उसने तुरंत साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, रेवाड़ी के गांव भाड़ावास में रहने वाले अनिल यादव ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर एक पोस्ट देखी थी, जिसमें अच्छी नौकरी दिलाने संबंधित जानकारी थी। अनिल ने पोस्ट में लिखे गए नंबरों पर संपर्क किया तो उसे प्लेब्वॉय बनने के नाम पर अच्छी नौकरी देने की बात की गई। इसकी एवज में अनिल से शातिर ठग ने पहले रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही 25 हजार रुपए मांगे। अच्छी नौकरी के लालच में अनिल ने शातिर ठग के खाते में यह राशि ट्रांसफर कर दी।

उसके अगले दिन फिर अनिल के पास फोन आया कि उसका इंश्योरेंस कराना होगा, जिसकी एवज में उससे 40 हजार रुपए मांगे गए। अनिल नौकरी के लालच में उसकी बातों में आ गया और फिर ऑनलाइन खाते में नकदी ट्रांसफर कर दी। बात यहां तक सीमित नहीं रही। शातिर बदमाश उससे कभी वैरिफिकेशन तो कभी किसी और नाम से पैसे ट्रांसफर कराते रहे। इस प्रकार 5 दिन के भीतर ही उससे 1 लाख 72 हजार रुपए की राशि अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली गई।