अजमेर : नौकरी दिलवाने का झांसा देकर तीन लाख हड़पने का मामला, जोइनिंग के समय खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

वर्तमान में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला अजमेर के रूपनगढ़ में जहां नौकरी दिलवाने का झांसा देकर तीन लाख रूपये हड़प लिए गए और फर्जी दस्तावेज पकड़ा दी गए। धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब वे पशुपालन विभाग बाड़मेर में जोइनिंग के लिए पहुंचे। मामले में रूपनगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी को खुशी कॉलोनी, पानी की टंकी के पास गांधीनगर किशनगढ से गिरफ्तार कर लिया। रूपनगढ़ SHO कंवरपाल सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, 5 अगस्त को भदूण निवासी परिवादी सोहनलाल रेगर ने रिपोर्ट देकर बताया कि भादवा, किशनगढ रेनवाल निवासी उसके रिश्तेदार मूलचन्द रेगर (45) ने बेटे हरीश व जवाई छोटूराम को पशुपालन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर वर्ष 2016 में तीन लाख रुपए लिए। बाद में कूटरचित दस्तावेज, टेस्ट लेटर, इन्टरव्यू लेटर, जोइनिंग लेटर भिजवा दिए। जब जवाई छोटूराम पशुपालन विभाग बाडमेर में ज्वॉइन करने के लिए पहुंचा तो पता चला कि विभाग ने ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी कर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर तीन लाख हड़पने के आरोप में मामला दर्ज किया।