राष्ट्रपति चुनाव के पोल में बिडेन को मिली बढ़त, न्यूज चैनल पर भड़के ट्रंप, कर डाले दर्जन भर ट्वीट

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अधिकतर अपने बयानों और ट्वीट के चलते सुर्ख़ियों में रहते हैं। वर्तमान में कोरोना की वजह से वे लगातार चीन पर उंगली उठाने के लिए ख़बरों में छाए रहते हैं। लेकिन अब वे अपने दर्जन भर ट्वीट के चलते सुर्ख़ियों में हैं। ये ट्वीट डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फॉक्स न्यूज द्वारा नवंबर महीने में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पोल जारी किए गए जिसको लेकर हैं। दरअसल, इस पोल में डेमोक्रेटिक दावेदार 'जो बिडेन' को 'डोनाल्ड ट्रंप' के मुकाबले 8 अंकों की बढ़त दिखाई गई है। इसके चलते डोनाल्ड ट्रंप न्यूज चैनल पर भड़क गए और पोल को फर्जी बता डाला।

ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के पोल को लेकर लगभग एक दर्जन ट्वीट कर डाले। इस दौरान ट्रंप ने फॉक्स न्यूज पर आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि एक न्यूज चैनल है जो सबसे ज्यादा जो बिडेन के लिए समर्पित है। पोल से भड़के ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के पोलकर्ता को फर्जी तक बता दिया। उन्होंने ट्वीट में कहा कि फॉक्स न्यूज को अपने फर्जी पोल कराने वाले व्यक्ति को नौकरी से निकाल देना चाहिए। ट्रंप ने इस बीच यह भी कहा कि फॉक्स चैनल का पोल कभी भी सही नहीं रहा।