जम्‍मू-कश्‍मीर: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 12 घंटों से जारी मुठभेड़ खत्‍म, 4 आतंकी ढेर

जम्‍मू और कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अब खत्‍म हो गई है। तकरीबन 12 घंटे चली इस मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की खबर है हालाकि सुरक्षाबल से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। दरहसल, गुरुवार शाम इंटेलीजेंस इनपुट मिला था कि पुलवामा के अंतर्गत आने वाले पंजारन गांव के लस्‍सीपुरा इलाके स्थित एक घर में तीन से चार आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सीआरपीएफ, राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस का स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप मौके के लिए रवाना हो गया। लस्‍सीपुरा इलाके में पहुंचने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की खोज में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कुछ ही देर में सुरक्षाबल उस मकान का पता लगाने में कामयाब हो गए, जिसमें आतंकी छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों से आत्‍मसमर्पण के लिए कहा, जिसके जवाब में आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर के लिए गोलीबारी थम गई। कुछ देर इंतजार करने के बाद सुरक्षाबलों ने अपना तलाशी अभियान शुरू किया। जिसमें एक आतंकी के शव को बरामद किया गया। इसी बीच, बगल वाले घर से कुछ आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर एक बार फिर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तत्‍काल मोर्चा संभालकर आतंकियों को जवाब देना शुरू किया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ करीब पूरी रात चली।

शुक्रवार तड़के इस घर में मौजूद तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के बाद सुरक्षाबलों ने दोनों घरों को नियमानुसार ब्‍लास्‍ट कर उड़ा दिया। स्‍थानीय पुलिस आतंकियों की पहचान और उनके संगठन के बाबत पता लगाने की कवायद में जुटी है। वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ फिलहाल अपना सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि इलाके में अभी और भी आतंकी मौजूद हो सकते हैं।