नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी : हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए चार तस्कर, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अपराधी

समाज की युवा पीढ़ी का बड़ा हिस्सा नशे का आदी हैं और उनकी नसों में नशा जहर बनकर फैलता जा रहा हैं। पुलिस द्वारा लगातार इस पर कारवाई कि जा रही हैं ताकि नशे के इस अवैध कारोबार को समाप्त किया जा सकें। उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस द्वारा ऑपरेशन सत्य के तहत कारवाई करते हुए थाना वसंत विहार पुलिस ने चार तस्करों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई है।

ये तस्कर यहां पर छात्रों और युवाओं को इस हेरोइन की सप्लाई करते थे। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इन सभी के पास से कुल 10.15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह हेरोइन वे बरेली से लेकर आए थे। इसे यहां छात्रों और युवाओं को महंगे दामों पर बेचते थे। पुलिस को इन्होंने बताया कि वे खुद भी हेरोइन के आदी हैं। उनियाल ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

वसंत विहार थाना प्रभारी नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि ऑपरेशन सत्य के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान एक सूचना के आधार पर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम इस्तिफाम उर्फ शमून निवासी संजय कॉलोनी पटेलनगर, राजेश गुप्ता निवासी गांधीग्राम, गौरव गुप्ता निवासी गांधीग्राम और मोइन सिद्दिकी निवासी सत्तोवाली घाटी हैं।