अमेरिका: यू ट्यूब हेडक्वाटर के पास फायरिंग, हमलावर एक महिला

अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में स्थित यू ट्यूब मुख्यालय के पास बुधवार सुबह (भारतीय समयानुसार) फायरिंग हुई है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि उन्हें एक महिला की डेड बॉर्डी बरामद हुई है और आशंका है कि यही हमलावर भी थी। घटना के वक्त यू ट्यूब मुख्यालय में 1700 कर्मचारी मौजूद थे और पुलिस धीरे-धीरे करके वहां मौजूद लोगों को बाहर निकालने में लगी हुई है। इस फायरिंग में अब तक 4 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है जिसमे डॉक्टरों के अनुसार एक व्यक्ति कि हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने इस बील्डिंग को चारों ओर से घेर लिया है और छानबीन कर रही है। फिलहाल महिला के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता चला पाया है। जांच एजेंसियां शुरुआती जांच में यू ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी की घटना को घरेलू विवाद मान रहीं हैं। वहीं गूगल के सीईओ (CEO) सुंदर पिचई ने इस गोलीबारी की घटना को दुखद बताया है।

सैन ब्रूनो पुलिस ने भी अपने ट्वीटर हेंडल के जरिए कहा है कि वह जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं और लोगों से अनुरोध है कि वह यू ट्यूब हेडक्वार्टर से दूर रहें।