न्यूजीलैंड : 102 दिन बाद फिर सामने आया कोरोना का मामला, एक ही परिवार के चार सदस्य हुए संक्रमित

दुनियाभर में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढती जा रही थी वहीँ न्यूजीलैंड में 102 दिन तक कोई कोरोना का मामला सामने नहीं आया था। लेकिन अब 102 दिन बाद एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाए गए हैं जिसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने मीडिया को दी हैं। उन्होनें बताया कि इसके लिए उनके पास इमरजेंसी प्लान तैयार है। जिसके तहत ऑकलैंड में 3 दिन का लॉकडाउन रह सकता हैं।

एक परिवार के चार लोग संक्रमित

हेल्थ मिनिस्ट्री और इन्फेक्शन डिसीज के एक्सपर्ट डॉक्टर एश्ले ब्लूमफील्ड ने कहा- एक परिवार के छह लोगों को टेस्ट कराया गया था। इनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक व्यक्ति की उम्र 50 साल से कुछ ज्यादा है। हमने जो इमरजेंसी प्लान बनाया है, उसे लागू करने जा रहे हैं। इसके लिए लोकल नेटवर्क को एक्टिव कर दिया गया है। सभी मेंबर्स के दो बार टेस्ट कराए गए। दोनों ही बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

ट्रेवल हिस्ट्री नहीं, इसलिए फिक्र

मामला ऑकलैंड का है। इसमें खास बात यह है कि पॉजिटिव पाए गए किसी व्यक्ति की कोई हालिया ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को आईसोलेट होने के लिए कहा गया है। नियमों के मुताबिक, अब उस पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। यह भी हो सकता है कि पूरे ऑकलैंड को तीन दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया जाए। इस दौरान सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही कहीं आ या जा सकेंगे। जरूरी सामान की होम डिलीवरी की जाएगी।