हरियाणा : ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर पलट गई निजी बस, चार की मौत, आठ गंभीर घायल

गुरुवार शाम भीषण हादसा देखने को मिला जहां हरियाणा के भिवानी से हांसी जा रही निजी बस लगभग शाम साढ़े सात बजे गांव जाटू लुहारी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर पलट गई जिसमें चार लोगों की जान चली गई जबकि आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। इसके बाद घायल यात्रियों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल और निजी अस्पतालों में भेजा गया। घटना की सूचना मिलने पर जिला उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने नागरिक अस्पताल में पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

शाम करीब सात बजे एक निजी बस भिवानी से हांसी के लिए रवाना हुई। बस सवारियों से भरी थी। बताया जा रहा है कि गांव जाटू लुहारी में पीर के मंदिर के पास पहुंचने पर बस का एक टायर फट गया। बस ज्यादा स्पीड में होने के कारण संतुलन बिगड़ गया। मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में बस की टक्कर हो गई। इसके बाद बस पलट गई। पलटने के बाद बस की खिड़कियां नीचे की तरफ हो गईं। इससे घायलों को बस से निकाला नहीं जा पा रहा था। लोगों ने तुरंत एक जेसीबी बुलाई और बस की छत को उखाड़ दिया। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां से कुछ को रोहतक पीजीआई तो कुछ को शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।