पंजाब : दो पक्षों के बीच हुई खूनी भिंडत में गई एक ही परिवार के चार लोगों की जान, जमीन विवाद को लेकर रंजिश

पंजाब के बटाला में रविवार को वीभत्स नजारा देखने को मिला जिसमें दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर रंजिश के चलते विवाद हो गया और गोलियां चल गई। विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं। घायलों को पहले बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। उक्त सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं। डीएसपी हरिकृष्ण सिंह ने बताया कि फायरिंग मामले की पुलिस गहन जांच में जुटी है।

इस संबंध में पीड़ित परिवार से संबंधित गांव बलड़वाल के रहने वाले जसपाल सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह उनके पारिवार के कुछ लोग खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव बलड़वाल के रहने वाले एक युवक ने पिस्टल से सीधे फायर करके उनके परिवार के छह लोगों को घायल कर दिया जिसमें चार की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। मृतकों की पहचान मंगल सिंह, सुखविंदर सिंह, जसबीर सिंह (दोनो भाई) और बबनदीप सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में डीएसपी हरिकृष्ण सिंह ने बताया कि फायरिंग में चार लोगों की मौत हुई है जबकि दो घायल हैं।