श्री सांवरा सेठ के भंडार में पहले दिन हुई 3.76 करोड़ की गिनती, आज भी है जारी, सोना-चांदी का वजन बाकी

चित्तौड़गढ़ में सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी का मंदिर हैं जिसके प्रति भक्तों में बहुत आस्था हैं और इसी के चलते मंदिर के भण्डार में अच्छी रकम जुड़ती हैं। बीते दिन श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को राजभोग आरती के बाद भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया। पहले दिन की गिनती में 3 करोड़ 76 लाख 10 हजार रुपए निकले। इसके अलावा श्री सांवलिया जी के प्राकट्य स्थल भादसोड़ा में भी भंडार से भी 20 लाख से ज्यादा रुपए से ज्यादा की राशि निकली। यह गिनती आज मंगलवार को भी जारी हैं और इस गिनती के बाद सोना और चांदी का वजन करना अभी भी बाकी है।

इस दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनकुमार स्वामी, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी, मदनलाल व्यास, भैरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी कैलाशचंद्र दाधीच, संपदा प्रभारी कालूलाल तेली, संस्थापन प्रभारी लेहरीलाल गाडरी, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी रामसिंह राठौड़ मौजूद थे।

इसी तरह भादसोड़ा चौराहे पर स्थित श्री सांवलिया जी के प्राकट्य स्थल पर भी भण्डार खोला गया। जहां से 20 लाख 83 हजार 610 रुपए और भेंट कक्ष से 6 लाख 91 हजार 353 रुपए निकले। वहां भी राजभोग आरती के बाद ओसरा पुजारी ने भण्डार खोला और बैंक कर्मियों द्वारा गिनती की गई। मंडल के कार्यालय और भेंट कक्ष में नगद व मनीआर्डर के रूप में 59 लाख 83 हजार 193 रुपए भेंट स्वरूप मिले।