उत्तरप्रदेश : पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश, बैंक में किसानों के नाम अकाउंट खुलवा हजम करते रकम

जालसाज लोग अपने मतलब का काम निकलवाने के लिए कई तरीके आजमाते हैं। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के महराजगंज में ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो बैंक में किसानों के नाम अकाउंट खुलवा रकम हजम कर जाते थे। पुलिस ने गुरुवार को इस गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ करने पर आरोपी भालेंदु चतुर्वेदी ने बताया कि सरगना शंभू कुमार गुप्ता लोगों को पैसौं का लालच देकर उनको किसान दिखाकर बैंको में अकाउंट खुलवाकर तथा फर्जी, कूटरचित दस्तावेजों व डिजिटल सिग्नेचर पेन ड्राइव व आधार कार्ड की सहायता से भारी मात्रा में धन उगाही करता है। शिकारपुर में एक विल्डिंग मैटेरियल के नाम से उक्त फर्जीवाड़ा का अपराध करता है।

इनके खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट, साजिश करना समेत अन्य धारा के तहत केस दर्ज कर न्यायालय चालान किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि 17 फरवरी को थाना कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम तथा साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर शिकारपुर तिराहे से भालेंदू चतुर्वेदी निवासी ग्राम करमह, टोला घुरठई थाना कोतवाली, भागवत प्रसाद निवासी ग्राम बल्लोखास थाना घुघली, व्यासमुनि निवासी पड़री खुर्द थाना घुघली, शत्रुधन पाठक निवासी बरवा विद्यापति थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया।

इन सामग्री की हुई बरामदगी

छह लाख 92 हजार पांच सौ नगद बरामद हुआ। दो लैपटाप, दो प्रिंटर, एक स्कैनर, 305 चेकबुक, 287 सिंगल चेक, 232 चेक भरे चेक (एक करोड़ उन्नीस लाख तिरानबे हजार चार सौ रुपये) हुए, डिजिटल सिग्नेचर पेन ड्राइव 37, एक जियो वाई फाई, 87 मुहर, 243 सिमकार्ड, 638 आम जनता का फोटो, 3 आधार कार्ड, 41 पासबुक की छाया प्रति मय आधार कार्ड, 1380 मोनोग्राम, 19 प्लास्टिक का झोला मय चालान व दस्तावेज सहित, क्रय पंजिका की छाया प्रति 462 अदद, धान क्रय रसीद 435, बैंक में खाता खोलने का फार्म, दो कैलकुलेटर आदि बरामद हुआ है।