जब बेटी को आरती करते देखा तो अफरीदी ने तोड़ दिया था टीवी, इंटरव्यू में खुद बताई ये बात, वीडियो वायरल

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर इन दिनों सुर्खियों में है। पहले टीम में गैर मुस्लिम (हिंदू) खिलाड़ियों के साथ भेदभाव वाले बयान को लेकर फिर अब अपने इंटरव्यू को लेकर। हालाकि, यह इंटरव्यू पुराना है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है। इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी ने बताया कि जब उन्होंने घर में अपनी बेटी को आरती करते हुए देख लिया था तो गुस्से में आकर उन्होंने टीवी ही तोड़ दिया था। अफरीदी ने कहा कि मैं एक बार जब घर आया तो देखा कि मेरी बेटी टीवी चैनल के सामने पता नहीं, क्या करते हैं थाली लेकर, वह इस दौरान हाथ में थाली पकड़ने का इशारा करते हुए ये सब बता रहे हैं। तब उन्हें एंकर बताती हैं कि इसे आरती करना कहते हैं। इसके बाद अफरीदी ने आगे कहा कि उनकी बेटी टीवी में देख ये सब कर रही थी।

अफरीदी ने आगे बताया कि उन्हें अपनी बेटी को ऐसा करते देखकर काफी गुस्सा आया और उन्होंने अपना हाथ मारकर टीवी को तोड़ दिया। अफरीदी ने हिंदुओं के आरती करने के तरीकों का मजाक उड़ाया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जो अल्पसंख्यकों को लेकर पाकिस्तान की सोच को दर्शाता है।

अफरीदी के इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से तालियां बजाते हुए और खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं।