गोरखपुर : नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे 13 लाख रुपये, गिरफ्तार हुआ जालसाज

कई बदमाश नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करते हैं और रूपए ऐंठते हैं। ऐसे ही एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं जो नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपये हड़प चुका था। पुलिस ने आरोपित काशी विद्यापीठ वाराणसी में तैनात लिपिक पुरुषोत्तम मिश्र को सोमवार को देवरिया बाईपास के पास से पकड़ा। उसके खिलाफ रामगढ़ताल थाने में जालसाजी सहित कई धाराओं में केस दर्ज था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। इंस्पेक्टर जगत नारायण ने बताया कि जय नारायण ने 7.77 लाख रुपये तथा बांसगांव के हटवार निवासी श्यामानंद ने 5.57 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पुरुषोत्तम को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक, गोला इलाके के सड़सड़ा बुजुर्ग तरयापार निवासी पुरुषोत्तम मिश्र काशी विद्यापीठ वाराणसी में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है। वह वर्तमान में वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में रहता है। पुरुषोत्तम के खिलाफ रामगढ़ताल इलाके के सर्वोदय नगर निवासी जय नारायण सिंह ने नौकरी के नाम पर जालसाजी का केस दर्ज कराया था। आरोप है कि पुरुषोत्तम ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से रुपये लिए हैं। जब नौकरी नहीं मिली तो रुपये भी वापस नहीं कर रहा है।