सवाई माधोपुर : लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सड़कों पर निकला प्रशासन, बेवजह घूमने वालों के काटे चालान

आज सोमवार 10 मई से 24 मई तक प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया हैं जिसमें सख्ती बरतने और लोगों को घरों में रहने का संदेश देने के लिए प्रशासन सड़कों पर निकला। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालते हुए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। जिला कलेक्टर द्वारा जिले में लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन की 29 टीमें बनाई गई हैं। संयुक्त टीमों द्वारा सख्ती के साथ गाइड लाइन की पालना करवाने तथा गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने पर चालान काटने की कार्रवाई भी की गई।

सोमवार को सभी उपखंड मुख्यालय एवं बडे कस्बों में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च निकालकर लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के निर्देश दिए थे जिसकी पालनार्थ सवाई माधोपुर में तहसीलदार प्रीति मीना, डीएसपी नारायण तिवाडी, डीएसपी कृष्णा सामरिया, थानाधिकारी कुसुमलता सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च किया।

इसी प्रकार गंगापुर में उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी, डीएसपी सहित अन्य अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने मुख्य बाजार में पैदल मार्च निकाला। जिले के मित्रपुरा, बौंली, चौथ का बरवाडा, मलारना डूंगर, खंडार वजीरपुर, बामनवास सहित अन्य स्थानों पर भी पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा पैदल मार्च निकाला तथा लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने, मास्क लगाने, गाइड लाइन का पालन करने का संदेश दिया।