राजस्थान के 5 शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंचा, चूरू में -6 डिग्री रहा

हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड ने पूरे उत्तर भारत को अपने गिरफ्त में ले रखा है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। राजस्थान के पांच शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शुक्रवार रात फतेहपुर में तापमान शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे, जोबनर में शून्य से 2 डिग्री नीचे, आबू में शून्य से 1.5 डिग्री नीचे, सीकर में शून्य से 0.8 डिग्री नीचे और चूरू में शून्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जयपुर में अगले 24 घंटे तक शीतलहर जारी रहने की उम्मीद है।

अन्य शहर जहां 5 डिग्री से कम तापमान दर्ज हुआ उन शहरों में पिलानी (0.4), राजसमंद (1.4), गंगानगर (1.4), अलवर (2.0), उदयपुर (3.2), जयपुर (4.0), अजमेर (4.0) और रामगंजमंडी (4.0) रहे।

चार डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ जयपुर पिछले 5 सालों में दिसंबर में सबसे ठंडा रहा, जबकि जोधपुर में 4.4 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि 35 सालों में सबसे कम रहा। इस बीच, मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहने और घने कोहरे की चेतावनी दी है।