पटियाला : फर्जी सीबीआई अधिकारी बन बदमाशों ने दिया मंदिर से लूट को अंजाम

बदमाश लूट को अंजाम देने के लिए साजिश रचते हैं और प्लानिंग बनाते हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला पंजाब के पटियाला में जहां लुटेरों ने अपनी लूट को अंजाम देने के लिए सीबीआई अधिकारी बन अंजाम दिया। पटियाला के गांव घड़ाम के शिव मंदिर में लूटेरे फर्जी सीबीआई अधिकारी बन घुसे और बुधवार रात पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर थाना जुल्कां व पुलिस चौकी रोहड़ जगीर की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना जुल्कां इंचार्ज इंस्पेक्टर हरमनप्रीत सिंह चीमा ने बताया कि लुटेरे खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर अंदर दाखिल हुए थे।

मंदिर में गद्दीनशीन बाबा प्रेम गिरि ने बताया कि वह बुधवार रात अपने कमरे में आराम कर रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे कमरे के दरवाजे को किसी ने खटकाया। जब दरवाजा खोला तो चार लोग कमरे में घुस आए। उनमें से एक बाबा के पास बैठ गया। तीन ने कमरे के स्टोर में घुसकर वहां रखी अलमारी को तोड़कर करीब पांच लाख की नकदी निकाल ली और फरार हो गए। बाबा के मुताबिक सभी आरोपियों ने मुंह ढके हुए थे और उनके पास डंडे थे। पूरी वारदात के समय आरोपियों के दो साथी बाहर खड़े रहे जो निगरानी कर रहे थे। जाते वक्त लुटेरे सीसीटीवी की स्क्रीन भी तोड़ गए।

मामले की जांच की जा रही है और जल्द लुटेरों को काबू कर लिया जाएगा। मौके पर हलका सन्नौर के विधायक हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा भी पहुंचे। उन्होंने इस वारदात को लेकर पंजाब सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।