सऊदी अरब में पहली बार मक्का जैसी पवित्र जगह पर की गई महिला गार्ड की तैनाती

सऊदी अरब को अपने कड़े कानून और व्यवस्था के लिए जाना जाता हैं। इसी के साथ हमेशा से बात उठती रही हैं की सऊदी में महिलाओं को आजादी नहीं मिल पाती हैं। इस बीच सऊदी में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पहली बार मक्का जैसी पवित्र जगह पर महिला गार्ड की तैनाती की गई हैं जो यात्रियों की सुरक्षा और देखभाल की व्यवस्था की देखरेख करेगी। मक्का में बतौर गार्ड तैनात होने वाली पहली महिला सुरक्षा गार्ड का नाम मोना है।

मिलिट्री की ड्रेस में तैनात मोना मक्का में अपने शिफ्ट में काम करती हैं और यहां ग्रैंड मस्जिद में सुरक्षा व्यवस्था तथा यहां आने वाले हज यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखती हैं। मोना ने अपने पिता से प्रभावित होकर ही सेना में शामिल होने का फैसला किया है, वह सऊदी वुमन सोल्जर्स ग्रुप का हिस्सा बनी हैं। इस्लाम की जन्मस्थली में अप्रैल से अब तक दर्जनों महिला सैनिकों की नियुक्ति मक्का और मदीना में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की जा चुकी है। मक्का में हर साल हजारों की तादात में हज यात्री पहुंचते हैं।