WhatsApp को टक्‍कर देने के लिए देश में लांच हुआ पहला सोशल मीडिया ऐप Elyments, उपराष्‍ट्रपति नायडू ने किया लॉन्‍च

देश का पहला सोशल मीडिया ऐप एलीमेंट्स (Elyments App) लॉन्‍च कर दिया गया। उप-राष्‍ट्रपति एम। वेंकैया नायडू ने एलीमेंट्स को लॉन्‍च करते हुए सभी देशवासियों से आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ने और लोकल इंडिया को ग्लोबल इंडिया में बदलने में मदद करने की अपील की। एक हजार से ज्‍यादा आईटी प्रोफेशनल्स की कड़ी मेहनत से तैयार ये ऐप 8 से ज्‍यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।

स्‍वदेशी ऐप एलीमेंट्स को पूरी दुनिया में Google Play Stores और Apple App Stores से डाउनलोड किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले इस ऐप को कई महीनों तक लोगों के बीच टेस्ट किया गया है। ऐप के 2 लाख से ज्‍यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इसमें यूजर्स का डाटा देश में ही सुरक्षित रखा जाएगा। एप में यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऐप में प्राइवेट चैटिंग, ऑडियो-वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल, एलीमेंट्स पे के जरिये सुरक्षित भुगतान और इंडियन ब्रांड्स को बढ़ावा देने के लिए कॉमर्स प्लेटफॉर्म की सुविधा दी गई है। इसकी मदद से यूजर्स पूरी दुनिया के साथ कनेक्ट हो सकते हैं और लोकल प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं यानी ये ऐप ई-कॉमर्स की सुविधा भी देगा।

बता दे, सरकार ने भारतीय कंपनियों से अपील की है कि वे देसी ऐप बनाने पर फोकस करें ताकि डॉमेस्टिक ऐप स्पेस को मजबूती मिल सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया था। इसका मकसद भारत में बने ऐप्स को बढ़ावा देना है। इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन की साझेदारी के तहत नीति आयोग ने डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत इनोवेट चैलेंज शुरू किया है। इसके तहत आपको मोबाइल गेम्स, सोशल मीडिया और फोटो-वीडियो एडिटिंग ऐप बनाने होंगे। इस चैलेंज के तहत अधिकतम 20 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा। 'मेक इन इंडिया, फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड'
इस चैलेंज का मंत्र है। बता दें कि भारत सरकार ने हाल में 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया है, जिसमें TikTok, UC Browser, Helo और SHAREit भी शामिल हैं।