कोरोना से केरल में पहली मौत, मरीजों की संख्या 900 के पार

कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या भारत में बढ़कर 900 के पार पहुंच गई है। अब तक इस वायरस से 20 लोगों की जान गई है। केरल में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बता दें, केरल में कोरोना की वजह से अब तक एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई थी। केरल के कोच्चि मेडिकल कॉलेज में एक 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृत शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उन्हें कोच्चि मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। हालांकि शनिवार दोपहर उनकी मौत हो गई। जिला मेडिकल अधिकारी ने खुद इस बात की पुष्टि की है।

वहीं, शुक्रवार को कर्नाटक में कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हुई उसने सरकार और प्रशासन की नींद उड़ा दी है। वह न तो विदेश यात्रा करके लौटा था और न ही किसी दूसरे पॉजिटिव केस के संपर्क में था। यह शख्स पिछले दिनों दिल्ली गया था और ट्रेन का सफर करके वापस आया था। इसके बाद कुछ उसे कुछ लक्षण सामने आए और जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने भी इसकी पुष्टि की।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बुलेटिन में कहा गया, 'उनकी (60 वर्षीय) की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली थी। वह 13 मार्च को दिल्ली से आए थे। उनके संपर्क में आने वाले 24 लोगों का पता लगा लिया गया है जिनमें से 13 को अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। इनमें से 8 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि तीन हेल्थकेयर प्रफेशनल हैं जिन्हें होम क्वॉरंटाइन किया गया है।' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 मार्च को शख्स संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली गया था और 11 मार्च को वापस आया था। यह भी बताया जा रहा है कि 7 मार्च को दिल्ली निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचने के बाद उसने जामा मस्जिद में एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। मृतक में 18 मार्च को कोरोना के लक्षण पहली बार देखे गए जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।