फिरोजाबाद: सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आए युवक, मरने वालों में एक दिव्यांग शामिल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सेल्फी लेने के चक्कर में शनिवार को दो युवकों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। मरने वालों में एक दिव्यांग भी शामिल है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

शनिवार दोपहर फिरोजाबाद के रसूलपुर क्षेत्र में दो युवक रेलवे लाइन पर खड़े हुए थे। दोनों युवक काफी पीछे से आ रही ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। युवाओं को सेल्फी लेते देख आसपास के लोग भी उन्हें देखने लगे। तभी एक दिव्यांग युवक सेल्फी लेने के बाद पटरी से दूसरी तरफ जाने लगा कि उसी समय उसका पैर पटरी में उलझ गया और वह पटरी के किनारे गिर गया। उसे बचाने के लिए उसका दूसरा साथी आया, उसी समय ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए। टक्कर के बाद दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ हरिमोहन और रसूलपुर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त सलमान पुत्र निजाम, वसीम पुत्र सलीम निवासी 30 फूटा रोड कोठी नवीगंज थाना रसूलपुर के रूप में करते हुए क्षत-विक्षत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया। सीओ का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हुई है। वह सेल्फी ले रहे थे या नहीं इसकी जांच की जा रही है।