जयपुर : प्रोपर्टी कारोबारी पर चली गोलियां, लहूलुहान हालत में खुद कार चलाकर पहुंचा अस्पताल

रविवार रात को राजधानी जयपुर में बदमाशों का कोहराम देखने को मिला जहां रामनगरिया इलाके में रात को दो बदमाशों ने रिद्धी सिद्वी रेजिडेंसी के पास एक प्रोपर्टी कारोबारी पर गोलियां बरसाकर उसे घायल कर दिया। इस जानलेवा हमले में एक गोली प्रोपर्टी कारोबारी के पैर में लगी। इससे वह घायल हो गया। इसके बावजूद वह खुद कार को स्टार्ट कर एक निजी अस्पताल में पहुंचा। जहां इलाज शुरु हुआ। इस बीच फायरिंग की सूचना मिलने पर रामनगरिया थाना पुलिस, उच्चाधिकारी और कारोबारी के परिजन अस्पताल पहुंचे। देर रात तक सीसीटीवी फुटेज व बयानों के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी रही। लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

पुलिस ने बताया कि मूल रुप से कामां, भरतपुर के रहने वाले सचिन जैन प्रोपर्टी कारोबारी है। वह जयपुर के मालवीय नगर में रहते है। रविवार रात को वह रामनगरिया जगतपुरा में रिद्धी सिद्धी रेजीडेंसी के बाहर किसी से मुलाकात कर अपनी कार में बैठने जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए। इनमें एक बदमाश ने सचिन जैन को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। इससे एक गोली सचिन के पैर में लगी। तब तक उन्होंने कार का गेट बंद कर दिया और हिम्मत दिखाते हुए कार को स्टार्ट कर दौड़ाते हुए अस्पताल पहुंच गए। इस बीच रास्ते में ही सचिन ने मोबाइल फोन से पुलिस और परिजनों को सूचना दे दी। एसीपी नेमीचंद खारिया ने बताया कि सचिन जैन का एनआरआई सर्किल के पास प्रताप नगर में प्रोपर्टी कारोबार का ऑफिस है।