जोधपुर : तारों में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारियों से लगी मकान की तीसरी मंजिल पर आग

गुरुवार को शहर के जवाहर खाना रोड पर तब हंगामा हो गया जब एक घर की तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई और लपटें उठने लगी। सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग को फैलने से रोक दिया। इस क्षेत्र में सारे मकान एक-दूसरे से सटे हैं। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में आग तेज से फैलने की आशंका जता रही थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। माना जा रहा है कि बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारियों से आग लगी।

सदर बाजार थाना अधिकारी बंसीलाल ने बताया कि कंट्रोल जवाहर खाना रोड पर एक मकान में आग की सूचना मिली। जिस पर दमकल को भी सूचना दी गई और वे भी मौके पर पहुंचे। आग तीसरी मंजिल में होने व बीच में बिजली के तार बीच में आने के कारण दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकल कर्मियों ने पड़ोस के मकान की छत पर पहुंच आग बुझाने का जतन किया। थाना अधिकारी ने बताया कि यह मकान आनंद प्रकाश का है और जिस वक्त आग लगी उस वक्त आनंद प्रकाश के पुत्र राम प्रकाश घर में अकेले ही थे। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। जिसमें मकान का सामान जलकर नष्ट हो गया।