नागौर : आग में सामान के साथ राख हुए 2 छप्पर और झोपड़ी, बची बच्चे और बुजुर्ग की जान

नागौर के शेरानी आबाद कस्बे के निकटवर्ती गांव में तब कोलाहल मच गया जब अचानक आग लग गई जिससे 2 छप्पर और झोपड़ी सामान के साथ आग में जलकर राख हो गए। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग किसान जुगल किशोर के यहां लगी जिसमें लाखों का नुकसान हो गया। झोपड़े में बुजुर्ग माता-पिता और 3 बच्चे भी खेल रहे थे। गनीमत रही कि उनको जुगल किशोर व उनकी पत्नी ने समय रहते बाहर निकाल लिया। ​​​​​​बड़ी मशक्कत के बाद ​ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। जिससे पास में खड़ी फसल में आग लगने से बच गई।

घटना रुवां से लोरोली रास्ते पर स्थित जुगल किशोर में घर की है। जहां दोपहर 12:15 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 2 छप्पर, 2 झोपड़ी व उसमे रखें कुछ नगदी, गहने सहित बिस्तर, चारपाई, पशुओं का चारा, धान, गेहूं, बाजरा, मोंठ, तिल आदि राख हो गए। हादसे में मौके पर खड़ी एक बाइक भी जल गई। किसान जुगल किशोर के लाखों रुपए का नुकसान हो गया। अचानक लोगों ने घरवालों की चिल्लाने और रोने की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। पास ही बने कुएं से पानी के पाइप लेकर आग बुझाने के प्रयास किए। मगर जब तक आग बुझाते तब तक सभी सामान राख हो चुके थे।