उदयपुर : चलती कार बनी आग का गोला, सभी ने कूदकर बचाई अपनी जान

रविवार को उदयपुर में एक वीभत्स नजारा देखने को मिला जहां चलती कार अचानक आग का गोला बन गई और उसमें बैठे सभी लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भयावह थी कि चंद सेकंड्स में ही विकराल रूप ले लिया। गनीमत यह रही कि कार में सवार पाँचों लोग समय पर गाड़ी से बाहर निकल गए और किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ। आग इतनी भयावह थी कि चंद सेकंड्स में ही विकराल रूप ले लिया। हादसा जिले के सायरा इलाके में हुआ। कार में आग लगी देख राहगीरों और ग्रामीण भी आ गए। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन वह कोशिश नाकाफी साबित हुई। इसके बाद आग इतनी तेजी से बढ़ी की बमुश्किल 7-8 मिनट में कार जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई।

सायरा थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार में सवार पर्यटक गुजरात से उदयपुर आए थे। वह रणकपुर घूमने के बाद वापस उदयपुर आ रहे थे। सेमड़ गांव के पास कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। सबसे पहले बोनट से धुआं निकलना शुरू हुआ। जब तक कार सवार लोग कुछ समझ पाते जब तक आग तेज हो गई और उसने कार को चपेट में ले लिया। कार में मौजूद 5 पर्यटकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल सभी सकुशल हैं।