सिरोही : शॉर्ट सर्किट के कारण लगी दूध के टैंकर में आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

मंगलवार सुबह सिरोही के पालड़ी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां उथमण टोल प्लाजा के पास दूध के टैंकर में आग लग गई। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। प्लाजा कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर आग बढ़ती गई। चालक ने टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। बैग और अन्य कागजात लेकर कूद गया। आग की लपटें उठने लगी। पूरा टैंकर आग से जल गया। अग्निशमन वाहन से आग पर काबू पाया गया। तब तक पूरा टैंकर जलकर राख हो गया। पुलिस ने आग को बुझवाकर रास्ता खुलवाया।

पालड़ी एम थाना अधिकारी पदमा शर्मा ने बताया कि हरियाणा का रहने वाला तारीफ पुत्र फजरु पालनपुर से सोमवार रात 12:30 बजे दूध का टैंकर लेकर रवाना हुआ था। सिरोही के एक होटल पर चाय पीने रूका। आधे घंटे बाद होटल से रवाना हुआ। उथमण टोल प्लाजा से 200 मीटर पहले ही टैंकर में धुआं निकलता देखा। पालनपुर से आ रहे दूध के टैंकर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। टैंकर के केबिन और टायरों में धीरे-धीरे आग लग गई। आग इतनी बढ़ गई कि पूरा टैंकर जल गया। टोल प्लाजा पर लंबा जाम लग गया। कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। सिरोही और शिवगंज से अग्निशमन वाहन बुलाकर आग पर काबू किया।