बाड़मेर : चूल्हे की चिंगारी ने छीन लिया घर-बार, झोपड़े के साथ ही जले सोने-चांदी के गहने

बाड़मेर जिले के सूरपुरा कोनरा गांव में देर रात एक हादसा हुआ जिसमें चूल्हे की चिंगारी ने एक परिवार से छत छीन ली। यहां देर रात आग में झोपड़ों के साथ सोने चांदी के आभूषण, अनाज व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से पहले झोपड़े में दावत का आयोजन किया गया था। रात को सभी के जाने के बाद चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई। ​​​​​​​ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से कई बार मांग की लेकिन आसपास दमकल की सुविधा उपलब्ध नही करवाई। आगजनी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। आसपास में दमकल की सुविधा नहीं होने कारण ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है।

सूरपुरा कोनरा गांव निवासी हनीफ खान ने अपने पिता से अलग होकर नयी ढाणी बनाई थी। जहां शुक्रवार रात उसके घर में रिश्तेदारों को बुलाकर दावत दी थी। दावत के बाद हनीफ खान उसकी पत्नि और दो बच्चे झोपड़े से बाहर की तरफ सो गए। रात में करीब दो बजे चूल्हे की चिंगारी से एक झोपड़े में आग लग गई। आग बढ़ती गई और दूसरे झोपड़े के भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पानी व रेत से आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान दोनों झोपड़े जलकर राख हो गए। ​​​​​​​