जयपुर: अस्पताल में लगी आग, ऑक्सीजन हटाकर परिजन सीढ़ियों से बाहर ले आए कोरोना मरीज को, हुई मौत

जयपुर के हरमाड़ा में सीकर रोड पर स्थित दीर्घायु हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट से शुक्रवार शाम को एक्स-रे रूम में आग लग गई। हादसे के वक्त हॉस्पिटल में एक दर्जन से ज्यादा मरीज भर्ती थे जिसमें 4 कोरोना मरीज भी शामिल थे। एक्स-रे रूम में लगी आग से अचानक पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया। मरीजों में भगदड़ मच गई। एक महिला मरीज को ऑक्सीजन हटाकर परिजन सीढ़ियों से बाहर लाए। इस दौरान वह सीढ़ियों पर गिर भी गई। उसे सांस लेने में तकलीफ हुई तो एम्बुलेंस से शास्त्री नगर स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां मौत हो गई। 25 वर्षीय मृतका आशा देवी नींदड़ की रहने वाली थीं। पॉजिटिव होने के कारण हॉस्पिटल के बेसमेंट में भर्ती थीं और ऑक्सीजन पर थीं। एसआई देवेंद्र ने बताया कि ऑक्सीजन हटाने से हालत बिगड़ी।

जयपुर में रिकॉर्ड 4902 लोग कोरोना संक्रमित

राजधानी जयपुर में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 4902 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। पिछले 14 महीने में जयपुर का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, पिछले 24 घंटे में जयपुर में 48 लोगों ने दम तोड़ा। जबकि 796 लोग रिकवर भी हुए। जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 48 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, कुल 1068 लोगों की कोरोना से जान गई है।