पाकिस्तान: कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में लगी आग, 16 यात्रियों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

पाकिस्तान (Pakistan) की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस (Karachi-Rawalpindi Tezgam express) में गुरुवार सुबह आग लग गई है। इस आगजनी में 16 लोगों की मौत हो गई है, वही 30 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। आग के कारण झुलसे यात्रियों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है। ट्रेन में यह घटना लियाकतपुर में घटी तो रहीम यार खान के नजदीक हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह आग गैस सिलिंडर फटने की वजह से लगी। जिसे लेकर एक यात्री ट्रेन में यात्रा कर रहा था। सिलिंडर से आग लगने की पुष्टि पाकिस्तान रेलवे अधिकारियों ने की है। जियो टीवी के अनुसार यात्री ट्रेन के अंदर नाश्ता बना रहा था जिसके कारण आग लग गई। धमाके की वजह से तीन बोगियां आग की चपेट में आ गईं।

बताया जाता है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस में ट्रेन में सवार यात्री सो रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को भागने का समय ही नहीं मिल सका।