कश्मीर (POK) के एक जंगल में लगी आग, भारतीय सीमा तक फैली

नई दिल्ली। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के एक जंगल में लगी आग भारतीय सीमा तक फैल गई है। आग के लगातार बढ़ने की वजह से भारत में सुरक्षाबलों के जवान सतर्क हो गए हैं ताकि आग की आड़ में किसी तरह की घुसपैठ न हो सके। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

अधिकारियों के मुताबिक, यह आग जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास वन क्षेत्र तक फैल गई है। आग शुक्रवार देर रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भड़की और मेंढर उपमंडल के बालाकोट सेक्टर तक फैल गई।

अलर्ट जारी

जानकारी दी गई है कि भीषण आग को देखते हुए नियंत्रण रेखा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आग की आड़ में आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश न कर सकें। अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा की रक्षा कर रहे सेना के जवान आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। भारतीय सेना इस पूरे मामले पर नजर इसलिए रख रही है ताकि आग के बहाने पाकिस्तान की ओर से किसी तरह की घुसपैठ ना हो जाए।

दरअसल पाकिस्तान ने कश्मीर के जिस हिस्से पर कब्जा किया हुआ है, वहाँ घने जांगलो में यह आग लगी है। फिलहाल ताजा हालात को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

पाकिस्तान के इस कब्जे इलाके को लेकर भारत ने हमेशा कहा है कि यह भी हमारा हिस्सा है और जल्द इसे वापस कर लिया जाएगा। हालांकि दोनों देशों के बीच यह मसला काफी गंभीर माना जाता रहा है। इससे पहले भी इस इलाके में आग लगती रही है और इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी कई बार कहा है कि यह इलाका भारत का है और इसे जल्द हासिल किया जाएगा।