दाहोद से गोधरा जा रही मेमू ट्रेन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दाहोद। गुजरात के दाहोद से गोधरा जा रही एक पैसेंजर ट्रेन में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री दूसरी बोगियों की तरफ भागने लगे। ड्राइवर ने आनन-फानन में ट्रेन रोक पास के जेकोट रेलवे स्टेशन को सूचना दी। सूचना मिलने पर जीआरपी, आरपीएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि आग ट्रेन की इंजन में लगी, फिर दो बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेन में आग फैलने से पहले ही यात्री दूसरी बोगियों में जा चुके थे, जिससे उनकी जान बच गई।

बता दें कि हादसा जेकोट रेलवे स्टेशन के पास हुआ। आज दोपहर में दाहोद से गोधरा जाने वाली दाहोद-आणंद 9350 मेमू ट्रेन अपने समय से रवाना हुई। जैसे ही ट्रेन जेकोट रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, ट्रेन के इंजन से आग की लपटें उठने लगीं। आग देख यात्री चीख-पुकार मचाने लगे और इंजन के पास की बोगी छोड़कर दूसरी बोगियों में भाग गए।

जब ट्रेन यात्रियों को उतारने के लिए जेकोट रेलवे स्टेशन पहुंची तभी ट्रेन के इंजन में आग लगी और तेजी से इसकी लपटें दो बोगियों तक फैल गई। अचानक लगी आग जो देख घटनास्थल पर चीख-पुकार और भगदड़ जैसा माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में किसी की जान जाने कि खबर नहीं है। अच्छी बात ये रही की आग सबसे पहले आखिरी डिब्बे में लगी इस वजह से बाकी के डिब्बे बच गए और ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित वहां से निकल पाए। मौके पर फायर विभाग की टीम पहुंच गई है और आग पर काबू पा लिया गया है। यह लोकल ट्रेन दाहोद से गोधरा की तरफ जा रही थी।

यात्रियों को उतारते वक्त लगी आग

आज शुक्रवार को हर दिन की भांति मेमू ट्रेन संख्या 09350 दाहोद से यात्रियों को लेकर 10 किमी दूर जेकोट पहुंची। जेकोट रेलवे स्टेशन पर जब यात्री यहां उतर रहे थे तभी अचानक इंजन से सटे पिछले डिब्बे से चीखने चिल्लाने की आवाज आई। फिर देखने पर पता चला की आग लग गई है। फिर इस आग लगने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही अधिकारी तुरंत घटना स्थल पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया। अब जांच के बाद आग लगने के कारण का पता चल पाएगा।