हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरेटर बोगी में लगी आग, कोई जनहानि नहीं; VIDEO

नई दिल्ली। गुजरात के वलसाड के छीपवाड में हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग की घटना सामने आई है। शनिवार को ट्रेन की उस बोगी में आग लग गई जहाँ पर जनरेटर रखा हुआ था। आग असल में सबसे पहले जनरेटर में ही लगी, लेकिन उसकी लपटें इतनी ज्यादा रहीं कि उसने पूरी बोगी को ही अपनी चपेट में ले लिया। राहत की बात ये रही कि सभी यात्रियों को समय रहते ट्रेन से बाहर निकाल दिया गया।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में आग की लपटें ट्रेन बोगी से बाहर निकलती दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि हमसफर ट्रेन की जो जनरेटर वाली बोगी थी, उसने अचानक से आग पकड़ ली थी। अब वो आग कैसे लगी, लापरवाही रही या कुछ और, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है। लेकिन देखते ही देखते उस आग ने विक्राल रूप लिया और एक और बोगी तक वो जा पहुंची।

जिस समय ये आग लगी, सभी यात्री ट्रेन में ही मौजूद थे, इसी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया और चीख-पुकार भी रही। बड़ी बात ये है कि सभी यात्री समय रहते बाहर निकल गए थे, वे सभी अपने सामान के साथ सुरक्षित रेस्क्यू कर लिए गए थे। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने की कोशिश अभी भी जारी है, पूरी कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द उस आग पर काबू पाया जाए।

ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी गुजरात के ही गोदरा में ही कुछ दिन पहले एक ट्रेन में आग लग गई थी। उस समय मेमू ट्रेन के इंजन में भीषण आग लगी थी। वो आग देखते ही देखते ट्रेन की दो बोगियों तक जा पहुंची थी। राहत की बात ये थी कि आग क्योंकि आखिरी दो डिब्बों में लगी थी, ऐसे में कम समय में सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया था।