गोरखपुर : परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष के मोबाइल पर आया धमकी भरा फोन, पुलिस ने शुरू की छानबीन

बेखौफ बदमाशों के कारण उत्तरप्रदेश का बिगड़ता माहौल आमजन के लिए परेशानी बन रहा हैं। बदमाश अपने मंसूबों को कामयाब बनाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। अक्सर देखा जाता हैं कि बदमाश डराने के लिए धमकी भरे फोन करते हैं। ऐसा ही एक फोन गोरखपुर जिले के बड़हलगंज के महादेवा मोहल्ला निवासी व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय त्रिपाठी को आया जिसमें जान से मारने की धमकी दी। एसपी साउथ ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही धमकी देने वाले को पकड़ लिया जाएगा।

मोबाइल पर धमकी भरा फोन आने को पहले उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन कई बार फोन आने पर उन्होंने इस संबंध में तहरीर दी। बड़हलगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विनय द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी विनय और उनके पिता को जानमाल की धमकी दी गई थी। तब भी विनय ने केस दर्ज कराया था लेकिन यह साफ नहीं हो पाया था कि धमकी किसने दी है।

जानकारी के मुताबिक, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी के बेटे विनय तिवारी परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर विभिन्न नंबरों से फोन आए। आरोप है कि फोन उठाने पर दूसरी तरफ से उनका नाम पूछकर न्यूज चैनल के डिबेट और सोशल मीडिया पर बयान देने से मना किया गया। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।