यह बैंक लाया बच्चों के लिए खास ‘भविष्य’ बचत खाता, मिनिमम अमाउंट की टेंशन नहीं, डेबिट कार्ड समेत मिलेंगे कई फायदे

10-18 साल की उम्र वाले नाबालिग बच्चों के लिए फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Fino Payments Bank Limited) ने खास बचत खाता 'भविष्य' लॉन्च किया है। फिनो पेमेंट्स बैंक के सीओओ आशीष आहूजा के मुताबिक, भारत की ताकत उसकी युवा आबादी है। अन्य दूसरे स्किल सीखने के साथ यह भी जरूरी है कि बच्चे शुरुआत से बैंकिंग के बारे में जानकारी रखें। इस खाते को मामूली रकम से खुलवाया जा सकता है और इसे बच्चों की खास जरूरतों के लिहाज से विकसित किया गया है। यह अकाउंट आधार के जरिए खुल जाएगा। साथ ही यह पैरेंट्स के लिए बच्चों में बचत की आदत विकसित करने के लिए यह बेहतर होगा।

बैंक ने अभी ‘भविष्य सेविंग्स अकाउंट’ को यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में शुरू किया है। भविष्य बचत खाते पर कई तरह के फायदे मिलेंगे। 2011 की जनगणना का हवाला देते हुए बैंक का कहना है कि भारत की आबादी में 10-19 साल की उम्र वालों की जनसंख्या 25 करोड़ है। 2021 में यह और बढ़ सकती है। इनमें से 70% ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। इस​ लिहाज से ग्रामीण आधारित फिनो पेमेंट्स बैंक के लिए यह एक बड़ा अवसर है।

सरकारी योजनाओं का मिलेगा फायदा

भविष्य सेविंग्स अकाउंट का इस्तेमाल कई सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए किया जा सकता है। इसमें स्कॉलरशिप और डीबीटी (Direct Benefit Transfer) सब्सिडी (Subsidy) की रकम शामिल है। फिनो पेमेंट्स बैंक का लक्ष्य वित्त वर्ष 2021 के आखिर तक 1 लाख भविष्य सेविंग्स अकाउंट खोलने का है। बच्चे के बालिग होते ही खाताधारक अपने वित्तीय लक्ष्यों की बेहतर योजना बना सकता है।

'भविष्य' बचत खाते के फायदे

'भविष्य' (Bhavishya) बचत खाते पर कई फायदे मिलेंगे। इसमें मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखना जरूरी नहीं होगा। इसके साथ फ्री में डेबिट कार्ड मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आधार अथॉटिकेशन के जरिए केवल एटीएम (ATM) पर कैश निकासी के लिए किया जा सकता है। सुरक्षा के मद्देनजर नाबालिग का एक मोबाइल नंबर होना जरूरी है जोकि उसके पेरेंट्स के नंबर से अलग हो। इसके अलावा, बच्चे के 18 साल के होते ही भविष्य बचत खाता रेग्युलर सेविंग्स अकांउट में अपग्रेड हो जाएगा। इसके लिए अपडेटेड जानकारी के साथ दोबारा KYC करानी होगी।