खुलासा : पॉलिसी से खफा महिला ने यूट्यूब हेडक्वार्टर में चलाई थी गोली

अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में स्थित यू ट्यूब मुख्यालय के पास बुधवार सुबह (भारतीय समयानुसार) फायरिंग हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बार हमलावर एक 39 वर्षीय महिला है। इस गोलीबारी में करीब चार लोग घायल हुए हैं। घटना के वक्त यू ट्यूब मुख्यालय में 1700 कर्मचारी मौजूद थे। जांच के बाद खुलासा हुआ है कि महिला का नाम नसीमा अगदम है और वह एनिमल एक्टिविस्ट थी।

डेलीमेल की रिपोर्ट की अनुसार नसीमा एनिमल एक्टिविस्ट तो थी ही वहीं वह यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती थी। वह कंपनी की नई पॉलिसी का विरोध कर रही थी। यूट्यूब ने उसके वीडियो पर सेंसर लगा दिया था जिससे उसकी कमाई रुक गई थी और वह कंपनी से काफी नाराज भी थी।

नसीमा यूट्यूब के मुख्यालय में मंगलवार देर रात घुसकर गोली चला दी। हमले के वक्त महिला स्कार्फ और चश्मा पहने हुई थी। उसने सबसे पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड को गोली मारी। फिर उसने वहां मौजूद दो महिलाओं को भी निशाना बनाया। अमरीकी मीडिया में आ रही खबर के अनुसार महिला ने खुद को भी गोली मार ली है।

सैन ब्रूनो पुलिस चीफ एड बारबेरिनी ने बताया कि यूट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी करने वाली महिला बंदूकधारी बिल्डिंग के अंदर मृत पाई गई। उन्होंने कहा कि महिला बंदूकधारी ने फायरिंग के बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

उसने परिसर में घुसते ही ब्वॉयफ्रेंड पर गोली चलाई थी जिसकी वजह से इस हमले को पुलिस पहले घरेलू लड़ाई मान रही थी लेकिन बाद की जांच में पता चला कि वह यूट्यूब की पॉलिसी से काफी दिनों से खफा चल रही थी।