फिरोजाबाद के हॉस्पिटल में बिजली कटी, जनरेटर नहीं चला और तड़पते हुए महिला ने तोड़ दिया दम

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ-साथ सिस्टम की लाचारी भी सामने आ रही है। बदहाल सिस्टम के चलते कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में बुधवार लाइट चली जाने से एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। लाइट चली जाने से हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई ठप हो गई। स्टाफ समय पर जनरेटर भी नहीं चला गया। आधे घंटे के बाद जब लाइट आई तब तक एक महिला मरीज की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

CMS डॉ आलोक कुमार ने बताया कि बिजली में कोई फॉल्ट आ गया था। इसके चलते आधे घंटे तक लाइट गुल थी। जनरेटर चालू करवाया, लेकिन महिला की हालत गंभीर होने पर उसकी मौत हो गई।