कोरोना की वजह से समाज ने बनाया महिला डॉक्टर को मानसिक अवसाद का शिकार, की खुदकुशी

कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा हैं। हांलाकि ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही हैं। लेकिन कोरोना से ठीक होने के बाद भी मानसिक तनाव कई लोगों की जान ले रहा हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में जहां अंबेडकर नगर निवासी एक महिला डॉक्टर से समाज ने दूरी बनाई जिसके चलते वह मानसिक अवसाद का शिकार हुई और उन्होनें खुदखुशी कर ली। वह एक माह पूर्व कोरोना की चपेट में आई थीं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि महिला डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद स्वस्थ होने पर वह घर आ गई थीं। वह देवरिया जिले के पिपरा दौला कदम स्थित पीएचसी पर बतौर डॉक्टर तैनात थीं।

परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार तक उन्होंने ड्यूटी भी की थी। कोरोना को लेकर लोग उनसे दूरी रखते थे, जिससे वह मानसिक अवसाद से गुजर रही थी। ऐसे में गुरुवार की देर शाम जब डॉक्टर के परिवार के लोग घर से बाहर थे, उन्होंने फंदे से लटककर खुदखुशी कर ली।