बाड़मेर : बेकाबू कोरोना ने परिवार पर बरपाया कहर, पहले पिता और फिर 2 भाइयों की ले ली जान

कोरोना की दूसरी लहर लगातार कहर बरपाते हुए कई लोगों को संक्रमण की चपेट में ले रही हैं। इससे कई परिवारों का सुख-चैन उजड़ रहा हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जाखड़ों की ढाणी सनावड़ा से जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की कोरोना ने जान ले ली। दो माह पूर्व पिता की मौत के दर्द को परिवार भूल ही नहीं पाया था कि उसी परिवार के दो जवान बेटों ने दम तोड़ दिया। जाखड़ों की ढाणी ओपन वेल निवासी मानाराम पुत्र मेहाराम व जेहाराम पुत्र मेहाराम दोनों सगे भाई है।

इस मौत की खबर सुनने के बाद परिवार के लोगों में भी कोहराम मच गया। एक ही परिवार के दो जवान बेटे खो दिए है। जबकि दो माह पूर्व ही इनके पिता मेहाराम की मौत हुई थी। जाखड़ों की ढाणी इसी इलाके में पिछले 8 दिनों में कोरोना तीन लोगों की जान ले चुका है। बुखार व श्वास में तकलीफ होने पर 26 अप्रैल को बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे। डॉक्टरों ने बचाने के खूब प्रयास किए, लेकिन रिकवर नहीं हुए। मानाराम के 60 प्रतिशत और जेहाराम के 33 प्रतिशत फेफड़े खराब हो गए। 16 दिन तक जिला अस्पताल में भर्ती दोनों सगे भाई जिंदगी से जंग लड़ रहे थे, परिवार के लोगों को भी उम्मीद थी कि कोरोना को मात देकर दोनों भाई सकुशल वापिस लौट आएंगे, लेकिन मंगलवार शाम दोनों की मौत हो गई।