उदयपुर : सफल नहीं हो पाया प्रेमी जोड़े का प्यार, एक-दूसरे का हाथ पकड़ लगा लिया मौत को गले

उदयपुर के सराडा कस्बे में एक प्रेमी जोड़े ने तब मौत को गले लगा लिया जब प्रेमी जोड़े का प्यार सफल नहीं हो पाया और परिवार वाले प्यार में बाधा बन गए। मृतक की पहचान 23 वर्षीय जगदीश और 18 वर्षीय आशा के रूप में हुई हैं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला काफी पुराना था। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं। बार-बार शादी की गुहार लगाकर थक चुके प्रेमी जोड़े को जब परिवार वालों की रजामंदी न मिली, तो एक ही रस्सी से एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ​​​​​​शनिवार को दोनों फांसी पर झूल गए। फिलहाल पुलिस दोनों के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।

जगदीश अपनी प्रेमिका आशा से शादी करना चाहता था। कई बार प्रयास के बाद भी घर वाले राजी नहीं हो रहे थे। दोनों के ही परिवार वाले इस प्रेम संबंध के खिलाफ थे। सराड़ा थाना अधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि आशा और जगदीश होली के समय घर से भाग गए थे। तब घरवालों के समझाने के बाद दोनों लौट आए थे। शनिवार सुबह एक बार फिर जगदीश और आशा अपने घर से फरार हुए। गांव वालों ने तो यहां तक कहा कि जगदीश मजदूरी करता था। इसलिए आशा के घर वाले उसको पसंद नहीं करते थे। दोनों ने देखा कि अब कोई चारा नहीं है तो दुनिया छोड़ देना ही मुनासिब समझा। शनिवार को दोनों अपने घर से भागकर सराडा की छोटी पहाड़ी पर पहुंचे। एक ही रस्सी का फंदा बनाया और एक-दूसरे का हाथ पकड़कर झूल गए।