जयपुर : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नवीं व ग्यारहवीं की परीक्षाओं का फर्जी आदेश

आने वाले दिनों में माध्यमिक शिक्षा के बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं जिसको लेकर सूचना जारी हो चुकी हैं। लेकिन इसी के साथ ही छठी से नवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाएं भी आयोजित होनी हैं। हांलाकि अभी तक इसको लेकर निदेशालय द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर फर्जी आदेश वायरल हो रहा हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के फर्जी आदेश के वायरल होने की सूचना जैसे ही शिक्षा निदेशक के पास पहुंची, उन्होंने तुरंत आदेश का खंडन किया और कहा कि यह आदेश फेक है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि यह फेक आदेश है। इस फर्जी आदेश से किसी को भ्रमित होने की ज़रुरत नहीं है। परीक्षा को लेकर अगले सप्ताह विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।

फर्जी आदेश में नवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाओं का भी टाइम टेबल अंकित करके 30 अप्रैल को परिणाम जारी करने और 1 मई से आगामी कक्षा में प्रवेश देने का उल्लेख किया गया था। आदेश में ना तो जारी होने की तारीख अंकित थी और ना ही जारी करने वाले के हस्ताक्षर। फर्जी आदेश में कहा गया था कि पहली से पांचवीं तक के बच्चों को क्रमोन्नत किया जाएगा। इनके लिए परीक्षा नहीं होगी। छठी और सातवीं की परीक्षाएं होगी। आदेश में इन दोनों कक्षाओं का टाइम टेबल भी अंकित था। परिणाम 30 अप्रैल को जारी करने की बात कही गई थी। आठवीं कक्षा के लिए कहा गया था कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से नियत तिथि व समय सारणी के अनुसार आठवीं की परीक्षा होगी।