उत्तरप्रदेश : बच्ची को सहेली के घर छोड़ बनाई अपहरण की फर्जी कहानी, थी प्रेमी को फंसाने की साजिश

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई जहां एक मां ने अपनी बच्ची को सहेली के घर छोड़ उसके अपहरण की फर्जी कहानी बनाई क्योंकि वह साजिश रचकर अपने प्रेमी को फंसाना चाहती थी। महिला ने बताया कि रामकोला रेलवे स्टेशन से बच्ची का अपहरण हुआ जबकि पुलिस ने बच्ची को उसकी सहेली के घर से बरामद किया। महिला ने बच्ची को वहां दिल्ली जाने की बात कहकर छोड़ा था। बच्ची को बरामद करने के बाद जीआरपी ने उसे उसकी मां को सुपुर्द कर दिया। हालांकि जीआरपी ने महिला पर कोई कार्रवाई नहीं की है। मानवीय आधार पर पुलिस ने कार्रवाई ना करने की बात कही है।

जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक, पिपराइच इलाके की रहने वाली महिला की शादी देवरिया जिले के सलेमपुर में हुई है। उसकी दो साल की एक बच्ची है। पति से विवाद होने के बाद महिला घर छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद रामकोला धनंजय यादव से उसका प्रेम हो गया और पिछले छह माह तक वह साथ रही। अनबन होने पर प्रेमी उसे छोड़कर चला गया।

प्रेमी को फंसाने के लिए साजिश रचते हुए 26 अगस्त की सुबह महिला ने फोन कर बताया कि रामकोला रेलवे स्टेशन से उसकी बच्ची गायब हो गई। सर्विलांस की मदद से खोजबीन शुरू की गई तो पता चला कि वह रामकोला रेलवे स्टेशन पर गई ही नहीं थी। काल डिटेल के जरिए छानबीन करने पर पता चला महिला 25 अगस्त की शाम नौतनवां में रहने वाली अपनी सहेली के घर पहुंची थी। जीआरपी की टीम ने बच्ची को बरामद कर लिया।