क्या उद्धव ठाकरे से नाराज है शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत!, फेसबुक पोस्ट में छलका दर्द

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। लेकिन इस मंत्रिमंडल के विस्तार से शिवसेना सांसद संजय राउत खुश नहीं है। दरअसल, संजय राउत की नाराजगी इस बात से है कि उनके भाई सुनील राउत को उद्धव मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। जिसकी वजह से जिस दिन राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही उस वक्त संजय राउत मौजूद नहीं थे।

दरअसल, शिवसेना ने तीन निर्दलियों को मौका दिया, जिसके बाद संजय के नाराज होने की खबर सामने आई। सुनील राउत के भी विधायकी से इस्तीफे की खबर चर्चा में रही, लेकिन संजय राउत सामने आए और उन्होंने कहा कि हम लोग देने वाले हैं, मांगने वाले नहीं। पार्टी के लिए काम करते हैं, पद के लिए नहीं। सुनील राउत पक्का शिवसैनिक है। महाराष्ट्र में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनी इसका हमें गर्व है।

हालाकि, जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आवाश्यक कार्य की वजह से वो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। संजय राउत के इस बयान के बाद मामला ठंडा पड़ा।

लेकिन नए साल पर संजय राउत के फेसबुक पोस्ट से फिर कयास लगने लगा कि सबकुछ सही नहीं है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हमेशा ऐसे व्यक्ति को संभाल के रखिए जिसने आप को ये तीन भेंट दी हो साथ,समय और समर्पण। ये बात अलग है कि जब इस विषय पर बवाल उठ खड़ा हुआ तो उन्होंने फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया। राउत के इस पोस्ट को शिवसेना अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ इशारा के रूप में देखा जा रहा है।

बता दें कि उद्धव को मुख्यमंत्री बनाने में भले ही एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की भूमिका अहम थी, लेकिन संजय राउत विधानसभा चुनाव परिणाम आने के दिन से उद्धव के मुख्यमंत्री बनने तक उनका पक्ष लोगों के सामने रखते रहे।