मात्र 300 रुपये से कम में बिक रहा है आपका फेसबुक लॉगिन और पासवर्ड, ऐसे करें अपने अकाउंट को सुरक्षित

आप अपने फेसबुक में पासवर्ड डाल कर इस बात से चिंता मुक्त हो जाते है कि आपका अकाउंट अब सेफ हो गया है लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आपको झटका लगने वाला है। आपका Facebook लॉगिन और पासवर्ड, जिसे डालकर आप अपना अकाउंट चालू करते हैं, वो भी सुरक्षित नहीं है। एक ताजा जानकारी से इस बात का खुलासा हुआ है कि आपका फेसबुक लॉगिन और पासवर्ड खुलेआम बिक रहा है और वो भी 300 रुपये से कम है। लगा ना झटका, दरहसल, एक स्टडी से इस बात का खुलासा हुआ है कि लोगों के Facebook Login (लॉगिन) और पासवर्ड सिर्फ 3.9 डॉलर (करीब 280 रुपये) में डार्क वेब पर बिक रहे हैं और क्रिमिनल्स (अपराधी) इसे आसानी से खरीद सकते हैं। Money Guru के एक्सपर्ट ने अपनी स्टडी में खुलासा किया है कि Facebook के लॉगिन 3.9 डॉलर में खरीदे जा रहे हैं, जबकि किसी का भी ई-मेल लॉगिन और पासवर्ड सिर्फ 2.7 डॉलर (करीब 195 रुपये) में बिक रहा है।

70,000 रुपये में खरीद सकते हैं किसी व्यक्ति के पूरे डिटेल्स

स्टडी में यह चौकाने वाली बात सामने आई है कि आप किसी की भी ऑनलाइन लाइफ (इंटरनेट पर उस व्यक्ति के सारे अकाउंट्स और उसकी गतिविधियों के डिटेल्स) को 968 डॉलर (करीब 70,000 रुपये) में खरीद सकते हैं। किसी की ऑनलाइन लाइफ में यूजरनेम, पासवर्ड, ई-मेल एड्रेस और आपके अकाउंट से जुड़े डिटेल्स (नाम, पता और फोन नंबर) शामिल होते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों के डिटेल्स को चोरी करके कंपनियों को बेच दिया जाता है।

अलग-अलग डिटेल्स का ये चल रहा है रेट

Money Guru की रिपोर्ट में बताया गया है कि डार्क वेब पर केवल Facebook से जुड़े डेटा ही नहीं बिक रहे हैं। रेडिट के लॉगिन डिटेल्स 2.09 डॉलर (करीब 150 रुपये) में, इंस्टाग्राम के प्रोफाइल 6।30 डॉलर (करीब 455 रुपये) में और ट्विटर अकाउंट्स के डिटेल्स 3.26 डॉलर (करीब 235 रुपये) में बिक रहे हैं। लोगों के ई-मेल डिटेल्स सबसे सस्ते बिक रहे हैं। डार्क वेब पर लोगों के ई-मेल डिटेल्स 3-3.26 डॉलर के बीच बिक रहे हैं। Gmail और Hotmail एड्रेस के रेट्स अलग-अलग हैं। हाल में खबर आई थी कि Facebook में बड़े स्तर पर सेंधमारी हुई है, जिसमें करीब 5 करोड़ यूजर्स की पर्सनल इंफॉर्मेशन का खुलासा हुआ है।

अपने Facebook अकाउंट को ऐसे करें सुरक्षित

आप Facebook के two-factor authentication को एक्टिवेट करके अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं। यह आपके अकाउंट को सिक्योर करने के साथ हैकिंग से भी बचाएगा। इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक अकाउंट लॉगिन करने के बाद Settings में जाना होगा। इसके बाद ‘Security and Login’ को ओपन करें, इसमें आपको ‘Change password’, ‘Login with your profile picture’ जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे, इसके नीचे आपको ‘Two-factor authentication’ दिखेगा। ‘Two-factor authentication’ पर क्लिक करें। इसमें आपको ‘Two-factor authentication’ सेटअप के लिए दो तरीके दिखाई देंगे। पहला Text Message ऑप्शन होगा और दूसरे में आपको ऑथेंटिकेशन ऐप जैसे गूगल ऑथेंटिकेटर या Duo मोबाइल के जरिए ऑथेंटिकशन का ऑप्शन मिलेगा। जब आप Text Message ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का कोड आता है और वैरिफिकेशन के लिए आपको वह कोड डालना होता है।